Connect with us

Others

गंगा में एक बच्ची डूब गई, और यह पूरा हादसा रील में रिकॉर्ड हो गया।

Published

on

इस पूरी घटना के दौरान लड़की की Aunty रील बनाती रही.

गाजीपुर में गंगा में नहाते समय एक चार साल की बच्ची डूब गई। बच्ची अपने परिवार के साथ वहां थी, और इस पूरी घटना के दौरान लड़की की आंटी रील बना रही थी। हैरान करने वाली बात यह है कि इस रील में बच्ची का डूबना भी रिकॉर्ड हो गया।