सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म Kanguva, शाहरुख खान की Jawan, राजामौली की RRR और यश की KGF 2 लेवल की होने वाली है!
सूर्या की फिल्म Kanguva 14 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है. इस रिलीज़ के साथ Kanguva इंडियन सिनेमा की चौथी फिल्म बन जाएगी जिसे इतने बड़े स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स ने फिल्म के प्रोडक्शन पर जमकर पैसा खर्च किया है, और अब इसके मैसिव बजट के साथ-साथ मैसिव रिलीज़ की भी तैयारी हो रही है.
कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कंगुवा’ के को-प्रोड्यूसर G. Dhananjayan ने अनाउंस किया कि इस फिल्म को दुनिया भर के करीब 10 हज़ार स्क्रीन्स पर उतारा जाएगा. करीब 350 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ये थ्रिलर ड्रामा फिल्म को विजुअल कंटेंट पर सबसे ज़्यादा फोकस किया गया है. इसके प्रमोशनल कैम्पेन को भी इसी तरह ग्रैंड लेवल का बनाया जा रहा है.
धनंजयन ने बताया कि कंगुवा से पहले सिर्फ तीन हिंदी फिल्में ही ऐसी थी जिन्हें 10 हज़ार थिएटर्स में उतारा गया था. वो फिल्में थीं, Jawan, RRR और KGF 2.
इन तीन बड़ी फिल्मों के बाद, ‘कंगुवा’ चौथी फिल्म होगी जिसे इतने बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. ‘कंगुवा’ को हिंदी, तमिल, तेलुगु के अलावा फ्रेंच, स्पैनिश और रूसी समेत लगभग आठ भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं, इसे 3D, IMAX, PXL, और EPIQ जैसे फॉर्मेट्स में भी रिलीज़ किया जाएगा.
सूर्या के करियर की यह पहली फिल्म होगी जिसे इस बड़े स्तर पर मार्केट और रिलीज़ किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, AI का उपयोग करके सूर्या की आवाज़ को हर भाषा में डब किया गया है. अगर ये खबरें सही हैं, तो यह भारतीय सिनेमा के लिए एक अनोखी बात होगी. इसके अलावा, फिल्म में सूर्या के डबल रोल होने की खबर है और बॉबी देओल के लिए दर्शकों में भारी उत्साह है. उनके पहले लुक को भी काफी सराहा गया था.
रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि ‘कंगुवा’ में भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस होगा. इंडिया टुडे ने हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया था कि फिल्म में एक विशाल युद्ध सीन है, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल दोनों दिखाई देंगे.
इस वॉर सीक्वेंस की ख़ासियत यह है कि इसमें लीड एक्टर्स के साथ 10,000 से ज्यादा लोग नज़र आएंगे. एक्शन और स्टंट से लेकर पूरे युद्ध दृश्य की विज़ुअलाइजेशन के लिए इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की मदद ली गई है. मेकर्स इस फिल्म के ज़रिए दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं.
कुछ दिनों पहले ‘कंगुवा’ के प्रोड्यूसर के ई न्यानवेल ने गलाटा प्लस को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान एंकर ने उनसे पूछा क्या ‘कंगुवा’ तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनेगी? इसके जवाब में न्यानवेल ने कहा,
“1000 नहीं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये की कमाई करेगी.”
ख़ैर, ‘कंगुवा’ का बज़ तो काफी ज़्यादा है. पर देखना होगा पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरती है या नहीं.