Connect with us

Blog

कहानी अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA और उसके विवादों की।

Published

on

कोल्ड वॉर के दौर में अगर कोई देश अमेरिका की बात अनसुनी करता, CIA पीछे लग जाती थी.

CIA (Central Intelligence Agency) – दुनिया की सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसी, जिसके बारे में कह सकते हैं कि पिछले 100 सालों में जितने भी तख्तापलट या बड़े बदलाव हुए, उनकी पीछे CIA का हाथ जरूर रहा है। कोल्ड वॉर के दौर में अगर किसी देश ने अमेरिका की बात नहीं मानी, तो CIA उसे सबक सिखाने के लिए लग जाती थी। और एक बार CIA किसी देश पर ध्यान लगा लेती, तो फिर उस देश की स्थिति खतरनाक हो जाती थी।

यह केवल दूसरे देशों की जासूसी नहीं करती, बल्कि अपने ही नागरिकों पर भी CIA ने जासूसी और मनोवैज्ञानिक प्रयोग किए हैं। इसके ऊपर कई बार आरोप लगे हैं कि इसने अपने नागरिकों के साथ असामान्य और खतरनाक प्रयोग किए।

CIA का काम क्या होता है? इस संस्था का इतिहास क्या है? CIA में एजेंट्स की भर्ती कैसे होती है? CIA ने किन-किन बड़े ऑपरेशन्स को अंजाम दिया है?

यह सवालों के जवाब देने के लिए हमें CIA के अन्दर की दुनिया को समझना पड़ेगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *