John Abraham की Vedaa के डायरेक्टर Nikkhil Advani ने कहा, उनके हिसाब से उन्होंने बहुत अच्छी फिल्म बनाई थी.
15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुईं तीन बड़ी फिल्में: Stree 2, Khel Khel Mein, और Vedaa.
इनमें से ‘स्त्री 2’ सबसे बड़ी हिट साबित हुई। Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की यह फिल्म करीब 850 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही। वहीं, Akshay Kumar की ‘खेल खेल में’ और John Abraham की ‘वेदा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं।
अब ‘वेदा’ के डायरेक्टर Nikkhil Advani ने फिल्म के ना चलने पर बात की है. उनका कहना है कि ‘स्त्री 2’ की सफलता की वजह से उनकी फिल्म नहीं चली. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में निखिल ने कहा कि ‘स्त्री 2’ उनकी फिल्म ‘वेदा’ को लील गई. निखिल ने बताया कि एक बार उनसे पूछा गया था कि वो कौन सा ऐसा बदलाव करना चाहते हैं, जिससे वेदा चल जाए, तो निखिल ने कहा था,
“काश, मैं ये बदल पाता कि ‘स्त्री 2’ अच्छी फिल्म नहीं है.”
निखिल के इस बयान से ऐसा लगता है कि वह जानते हैं कि ‘स्त्री 2’ एक अच्छी फिल्म थी। अगर यह फिल्म अच्छी नहीं होती, तो शायद उनकी ‘वेदा’ ज्यादा कामयाब हो जाती। ‘वेदा’ पर बात करते हुए निखिल ने कहा कि उनके हिसाब से उन्होंने बहुत अच्छी फिल्म बनाई थी, जो दर्शकों के लिए विश्वास योग्य और संभव थी।
निखिल की इस फिल्म के दूसरे हाफ में बहुत ज़्यादा एक्शन होने की बात भी फैन्स ने कही थी. इस पर निखिल ने कहा कि अगर इस फिल्म में एक्शन नहीं होता तो वो एक दलित के हक की कहानी नहीं लगती. ‘वेदा’ पर बात करते हुए उन्होंने पूरी टीम और कास्ट की तारीफ की. कहा कि पिक्चर भले ही ना चली हो, इसने अच्छा बिज़नेस ना किया हो मगर टीम ने पूरी मेहनत की थी.
ख़ैर, निखिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी सीरीज़ ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ पर काम कर रहे हैं. जो Dominique Lapierre and Larry Collins की क्लासिक किताब पर बेस्ड सीरीज़ है. जो 15 नवंबर से सोनी लिव पर रिलीज़ होगी.