Entertainment

शाहरुख खान और अमिताभ Bachchan की ‘भूतनाथ 3’ पर काम शुरू, मेकर्स के सामने यह बड़ा चैलेंज

Published

on

Amitabh Bachchan और Shah Rukh Khan की Bhoothnath के तीसरे पार्ट की स्क्रिप्टिंग चालू हो चुकी है.

2008 में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम था ‘भूतनाथ’। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे, जबकि शाहरुख़ ख़ान का एक एक्सटेंडेड कैमियो था। फिर, 6 साल बाद इस फिल्म का दूसरा भाग ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ आया, जिसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला। अब, खबरें आ रही हैं कि ‘भूतनाथ 3’ बनने वाली है, जिसमें एक बार फिर अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ ख़ान साथ नजर आ सकते हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और बीआर फिल्म्स ने इस फ्रेंचाइज़ की तीसरी फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। एक सोर्स ने जानकारी दी कि इस बार बीआर फिल्म्स और टी-सीरीज़ इस प्रोजेक्ट के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

” ‘भूतनाथ 3’ अभी डेवलपिंग स्टेज पर है. अभी प्रोड्यूसर्स इसके आइडिया पर काम कर रहे हैं कि किस तरह भूतनाथ किरदार को वापिस लाया जाए. अगर सबकुछ सही रहा तो साल 2025 में ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. उसके अगले साल यानी 2026 में इसे रिलीज़ किया जा सकता है. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चालू हो चुका है. मेकर्स खुश हैं और ‘भूतनाथ 3’ को लेकर बहुत उत्साहित भी हैं.”

सोर्स ने आगे ये भी बताया कि ‘भूतनाथ’ की कास्टिंग को फिलहाल लॉक नहीं किया गया है. हालांकि मेकर्स पूरी कोशिश करेंगे कि वो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को वापिस ले आएं. सोर्स ने बताया,

”पहले और दूसरे पार्ट में शाहरुख खान का कैमियो था. अब मेकर्स तीसरे पार्ट को और भी बड़ा बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि अभी सब कुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर है. अभी कास्टिंग को लेकर बात करना बहुत जल्दबाज़ी होगी. अभी मेकर्स इसकी सही स्क्रिप्टिंग और बढ़िया कहानी को लिखने पर फोकस रख रहे हैं. एक बार स्क्रिप्ट लॉक हो जाएगी तो डायरेक्टर से भी कॉन्टैक्ट किया जाएगा.”

साल 2008 में आई पहली वाली ‘भूतनाथ’ को विवेक शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिर 2014 में आई ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. अब देखना होगा इसके तीसरे पार्ट को कौन डायरेक्ट करता है. ‘भूतनाथ’ फ्रेंचाइज़ फिल्मों की खासियत ये रही है कि कहानी के साथ-साथ वो हर बार एक अलग मुद्दे को जनता के बीच रखते हैं. पहली वाली परिवार के ईर्द-गिर्द थी. दूसरी में सरकारी तंत्र और सिस्टम पर कमेंट किया गया था. अब मेकर्स के पास ये चैलेंज होगा कि तीसरी वाली का विषय भी कुछ ऐसा हो जो जनता से जुड़ा हुआ रहे.

ख़ैर, ‘भूल भुलैया 3’ के बाद टी-सीरीज़ की ये दूसरी हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ फिल्म है. देखना होगा इसे वो किस तरह ट्रीट करते हैं.

अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो रिसेंटली प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD में दिखाई दिए थे. जिसमें उनके रोल और उनकी एक्टिंग को बहुत ज़्यादा पसंद किया गया. उधर शाहरुख खान जल्द ही सुजॉय घोष की ‘किंग’ पर काम चालू करेंगे. जिसकी आधिकारिक घोषणा तो फिलहाल नहीं हुई. मगर शाहरुख समय-समय पर इस फिल्म का हिंट देते आए हैं. इस मूवी में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी होंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version