Others

स्कूल से घर लौटने के बाद बोली बच्ची-‘अंकल ने बैड टच किया…’, तीन आरोपी हिरासत में

Published

on

Delhi Minor Girl Molestation: स्कूल से घर लौटते वक्त बस के अंदर एक चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप स्कूल के ड्राइवर, कंडक्टर और स्कूल अटेंडेंट पर है. घटना आनंद विहार के एक प्राइवेट स्कूल की है.

दिल्ली में स्कूल बस के अंदर एक चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. घटना उस वक्त हुई, जब वो स्कूल से अपने घर आ रही थी. घर आने के बाद उसने अपने माता-पिता को बताया कि आरोपियों ने उसे गलत तरीके से छुआ है. ये आरोप स्कूल के ड्राइवर, कंडक्टर और स्कूल अटेंडेंट पर है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

स्कूल का दावा, आरोपियों से कोई लेना-देना नहीं

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, आनंद विहार इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में बच्ची प्री-नर्सरी की छात्रा है. पुलिस ने बताया, 8 नवंबर को घर लौटते वक्त बस के अंदर ड्राइवर, कंडेक्टर और हेल्पर ने उसे बुरी नियत से छुआ. घर आकर बच्ची ने अपने पिता को सब बताया. इसके बाद बच्ची के पिता ने स्कूल वालों से आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. स्कूल वालों ने दावा किया कि तीनों आरोपी उसके स्कूल के नहीं है, बल्कि तीनों स्टाफ प्राइवेट ठेकेदार के जरिए रखे गए थे. सीधे स्कूल से इनका कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि स्कूल की तरफ से आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज

DCP शाहदरा, प्रशांत गौतम ने कहा, “स्कूल ने पुलिस को सूचित किया है और POCSO अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की गई है. हालांकि, माता-पिता ने  शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया है.” स्कूल के इस फैसले से पेरेंट्स ने संतोष जाहिर किया है.

ग्रुप में लिखा पिता ने अपना दर्द

पिता ने स्कूल की तरफ से बने पेरेंट्स के ग्रुप में शिकायत करते हुए लिखा- 

“आरोपियों ने बुरी नीयत से छूने के अलावा उनकी बेटी के मुंह पर टेप लगाया और पिटाई की.” 

इसके बाद कई पेरेंट्स गुस्से में आ गए. उन्होंने पीड़ित बच्ची के पिता से पुलिस कंप्लेंट के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. पिता ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर संतोष जाहिर किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version