Connect with us

Entertainment

‘तुम्बाड 2’ से पहले एकता कपूर की बिग बजट फिल्म डायरेक्टर करेंगे राही अनिल बर्वे

Published

on

राही अनिल बारवे ने तुम्बाड 2 की बजाय पहले एकता कपूर की फिल्म पर काम करने का फैसला लिया है।

सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड हाल ही में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, और इसने अपनी पहली रिलीज़ से भी ज्यादा कमाई की। इस सफलता के बाद तुम्बाड के निर्देशक राही अनिल बारवे सुर्खियों में आ गए हैं। अब खबर है कि एकता कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए राही को साइन कर लिया है।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर ‘तुम्बाड’ की बहुत बड़ी फैन हैं. वो राही अनिल के काम को बहुत पसंद करती हैं. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

”एकता कपूर ने राही को एक फीचर फिल्म के लिए सेलेक्ट किया है. जिसे बालाजी टेलीफिल्मस ही बनाएगी. अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. मगर ये तय है कि ये एक बड़े बजट की बड़ी फिल्म होगी. अगले साल तक ये फिल्म प्रोडक्शन स्टेज पर जा सकती है. इसे आज के जनरेशन के कुछ बड़े स्टार्स के साथ बनाया जाएगा.”

राही अनिल वाली फिल्म के अलावा एकता कपूर ‘रागिनी एमएमएस 3’ पर भी काम चालू कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने स्क्रीन राइटर रजत अरोड़ा से कहा है कि वो ‘रागिनी एमएमएस 3’ पर काम चालू करें. सोर्स ने पिंकविला से बात करते हुए बताया,

”एक और फिल्म है जिसे एकता 2025 तक फ्लोर पर लाना चाहती हैं. रजत अरोड़ा ‘रागिनी एमएमएस 3’ पर काम शुरू कर चुके हैं. फिल्म में तीन लीड फीमेल एक्ट्रेस होंगी. फिल्म की टाइमलाइन तब लॉक होगी जब रजत एक बार स्क्रिप्ट फाइनल कर लेंगे. ये तय है कि राही वाली फिल्म और रागिनी एमएमएस 3 दो अलग-अलग प्रोजेक्ट हैं. जिनपर काम शुरू होगा.”

तुम्बाड की री-रिलीज़ के बाद सोहम शाह ने तुम्बाड 2 की घोषणा की थी, लेकिन यह फिल्म राही अनिल बारवे द्वारा डायरेक्ट नहीं की जाएगी। इसके बाद राही ने भी एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह तुम्बाड के सीक्वल की जगह एक अलग फिल्म बनाएंगे। राही ने सोहम को तुम्बाड 2 के लिए बधाई दी थी और अपनी फिल्म के बारे में बताया। उनका कहना था कि पहली तुम्बाड पितृसत्ता और लालच पर आधारित थी, जबकि उनकी नई फिल्म “पहाड़पंगिरा” फेमिनिज़म और सती प्रथा पर होगी।

लेकिन अब ऐसा लगता है कि “पहाड़पंगिरा” से पहले वह एकता कपूर की फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं।