पेरिस ओलंपिक्स के दौरान भी इमान खलीफ की महिला वर्ग में पात्रता पर सवाल उठे थे. उनकी इटली की प्रतिद्वंदी ने मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया था.
पेरिस ओलंपिक्स की महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अल्जीरियाई स्वर्ण पदक विजेता इमान खलीफ कथित तौर पर एक पुरुष हैं। फ्रांसीसी पत्रकार जाफर ऐत औदिया ने खलीफ की एक मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक की है, जिसमें दावा किया गया है कि खलीफ का जन्म ‘अंडकोष’ और ‘सूक्ष्म लिंग’ के साथ हुआ था। यह रिपोर्ट खलीफ द्वारा इस साल जुलाई-अगस्त में पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने के कुछ महीनों बाद सामने आई है।