Connect with us

Politics

पोलिंग स्टेशन पर एक कैंडिडेट को इतना गुस्सा आया कि उसने पुलिस के सामने एक अफसर को थप्पड़ मार दिया।

Published

on

राजस्थान: कांग्रेस से बागी होकर देवली-उनियारा से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया.

राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों—झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़—पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसी बीच एक पोलिंग बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मारा गया। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने मालपुरा के सब-डिविजनल ऑफिसर अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें नरेश मीणा एक शख्स का कॉलर पकड़ कर उसे जोरदार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं, और फिर पुलिस उन्हें रोकती है।

ये सब समरावता मतदान केंद्र पर हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरावता गांव के लोगों ने अपनी एक मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार करने की घोषणा की थी.