ब्रिटेन में रहने वाले हिंदू समुदाय के कुछ सदस्यों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दिवाली पार्टी का मेन्यू देख कर अपनी नाराज़गी व्यक्त की।
10 डाउनिंग स्ट्रीट, लंदन – ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास, जहाँ पीएम कीर स्टार्मर ने दीपावली के मौके पर पार्टी का आयोजन किया। इस जश्न में हिंदू समुदाय के लोग और ब्रिटेन के कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए। दीप जलाए गए, कुचीपुड़ी नृत्य हुआ, और पीएम ने एक स्पीच भी दी। फिर आया डिनर का वक्त, और अब इसी डिनर के मेन्यू को लेकर विवाद उठ गया है।
मेन्यू में क्या था?
दिवाली पार्टी के दौरान जब मेहमानों को खाना परोसा गया, तो इसे देखकर हिंदू समुदाय के कुछ लोग नाराज़ हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान मेहमानों को शराब और नॉनवेज परोसा गया। खाने में मेमने के कबाब, बीयर और वाइन देखकर हिंदू समुदाय के कई लोगों ने हैरानी जताई।
NDTV वर्ल्ड की खबर के मुताबिक पिछले साल जब ऋषि सुनक ने दिवाली पार्टी दी थी, उस समय मेहमानों को मीट और शराब नहीं परोसी गई थी. ब्रिटेन में रहने वाले हिंदू समुदाय के जाने-माने व्यक्ति सतीश शर्मा ने इसे पूरी तरह से संवेदनशीलता की कमी बताया है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा
“पिछले 14 साल से 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर बिना मीट और शराब के दिवाली पार्टी होती रही है. इस बात से मुझे हैरानी है कि प्रधानमंत्री के सलाहकारों ने कितनी लापरवाही से अपना काम किया.”
साथ ही, Insight UK ने डाउनिंग स्ट्रीट के अधिकारियों को धार्मिक मुद्दों पर सलाह देने की पेशकश की है। एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा गया कि समझ की कमी और धार्मिक रीति-रिवाजों के प्रति आदर की कमी की वजह से यह घटना हुई है। इस पोस्ट में यह भी कहा गया कि आगे से ऐसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए। हालांकि, 10 डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया या जवाब नहीं आया है।