एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ डीडब्लूओ कार्यालय के कर्मचारी राजेंद्र उरांव को गिरफ्तार किया है।
राजेंद्र उरांव कल्याण विभाग में हेड़ क्लर्क के पद पर कार्यरत है। उनको एसीबी ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वो एक कब्रिस्तान की घेराबंदी के निकासी मामले में इमरान खान नाम के व्यक्ति से रिश्वत ले रहे थे। उन्होने 70 हजार की डिमांड रिश्वत के तौर पर की थी, एसीबी ने 50 हजार के साथ उन्हे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।किस्को प्रखंड के चरहु गांव मे 24 लाख से कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण की योजना है। जिसमें ऑफिस खर्चा के नाम पर 8 % का डिमांड किया था।