Entertainment

श्रीलंकन एयरलाइंस ने टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए रामायण का सहारा लिया, जिसके बाद लोगों ने कहा, “अब तो वहां जाना ही होगा…”

Published

on

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर SriLankan Airlines ने रामायण से जुड़ा एक विज्ञापन शेयर किया है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन हमेशा से लोगों को आकर्षित करने का एक प्रभावी तरीका रहा है। पहले टीवी, रेडियो और अखबारों में ऐसे विज्ञापन होते थे, जो दिल को छू जाते थे। अब सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। हाल ही में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ऐसा विज्ञापन देखा गया, जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं।

असल में, यह विज्ञापन श्रीलंकन एयरलाइंस की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें रामायण का उल्लेख करते हुए श्रीलंका के पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है। इस क्रिएटिव विज्ञापन में एक दादी अपने पोते को रामायण का किस्सा सुनाती हुई दिख रही हैं। वह पोते को बता रही हैं कि कैसे रावण ने सीता माता को अपहरण कर लंका ले गया। पोता फिर पूछता है,

“क्या लंका वाकई में कोई जगह है?”

जिसके जवाब में दादी कहती हैं,

“रामायण में जिन-जिन स्थानों का जिक्र किया गया है, वो सब वाकई में हैं. अब हम लंका को श्रीलंका के नाम से जानते हैं.”

इस विज्ञापन में पोता अपनी दादी से बार-बार सवाल पूछता हुआ नजर आ रहा है। दादी उसे बताती हैं कि माता सीता को कहां रखा गया था, हनुमान जी लंका कैसे पहुंचे, उन्होंने लंका का दहन कैसे किया, और इसी तरह के कई सवालों के जवाब देती हैं। इसके अलावा, दादी संजीवनी बूटी वाले पहाड़ के बारे में भी बताती हुई दिख रही हैं। इस पूरे विज्ञापन में श्रीलंका की खूबसूरती को बेहद आकर्षक तरीके से पेश किया गया है।

सोशल मीडिया पर लोग इस विज्ञापन से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं और उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

“क्या शानदार विज्ञापन है. यह वाकई बहुत से लोगों को श्रीलंका आने के लिए आकर्षित करेगा.”

एक और यूजर ने लिखा,

“इतना शानदार विज्ञापन. इसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए. हमारे टूरिज्म सेक्टर को भी इससे सीखने की जरूरत है.”

एक और यूजर ने लिखा,

“मैं अगले साल दोस्तों के साथ टोक्यो जाने का प्लान बना रहा था. लेकिन इस विज्ञापन ने मुझे अब श्रीलंका जाने के लिए मजबूर कर दिया है. मुझे नहीं पता था कि श्रीलंका के लोगों ने आज तक उन ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित रखा है. बहुत बढ़िया विज्ञापन बनाया है.”

बताते चलें कि विज्ञापन के आखिर में बच्चा अपनी दादी से श्रीलंका जाने के बारे में रिक्वेस्ट करता दिख रहा है. जिसके जवाब में दादी कहती है कि सब लोग इस साल रामायण ट्रेल पर जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version