अगर आप भी हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है लेकिन पैसे नहीं आ रहे हैं तो अपना डीबीटी स्टेटस चेक करना होगा. अगर डीबीटी चालू नहीं है तो उसे बैंक जाकर चालू करवा लें. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मानें तो पैसे न मिलने के और भी कई कारण हो सकते हैं. झारखंड सरकार ने इस योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है.
क्या क्या हो सकते हैं कारण
मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन करते समय अगर आपने गलत खाते नंबर डाल दिया है तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे.
कई महिलाएं ऐसे भी हैं जिन्होंने गलत आईएफएससी कोड डाल दिया है, ऐसे लोगों के खाते में भी पैसे नहीं आएंगे.
आवेदन करते समय यह भी सुनिश्चित करें आपका बैंक खाता आधार से लिंक है नहीं. यह जान लें कि आपका डीबीटी तभी चालू होगा जब आपका बैंक खाता आधार से लिंक होगा.
कैसे चेक करें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं
सबसे पहले आपको नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट खुलने पर आपको होम पेज पर दिये गये कंज्यूमर का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करें.
फिर आपका एक नया पेज खुलेगा तो आपको दायीं ओर भारत आधार सीडिंग इनेबलर (BASE) ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें. यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा
इसके बाद आपको मैपड स्टेटस पर क्लिक करना होगा. यहां आपको आधार कार्ड नंबर भरने का विकल्प मिलेगा उसे भरने के बाद आपके सामने डीबीटी स्टेटस आ जाएगा. यहां आपके बैंक से संबंधित सभी विवरण देखने को मिलेगा.
यह बात जान लें कि अगर मैपिंग स्टेटस में इनेबल की जगह इनेबल्ड के अलावा कुछ और लिखा होगा तो आपका डीबीटी चालू नहीं होगा.