Connect with us

Others

यूपी में ट्रेन की सीट को लेकर हुए झगड़े में भाइयों को चाकू से गोदा, एक की मौत

Published

on

ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो इसी कोच में अमेठी के रानीपुर गांव के रहने वाले तौहीद भी चढ़े. कुछ देर बाद सीट पर बैठने को लेकर तौहीद का दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत से झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई पर आ गई.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में पैसेंजर्स के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा गया कि ट्रेन में एक युवक की हत्या कर दी गई (Murder for seat in train). इतना ही नहीं, जब पीड़ित शख्स के बचाव में उसके दो भाई पहुंचे तो हमलावरों ने चाकू मार कर उन्हें भी घायल कर दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जनरल कोच में हुई वारदात

हत्या का ये मामला जम्मू तवी से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन का है. इंडिया टुडे से जुड़े नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन में सुल्तानपुर जिले के गौतमपुर गांव के रहने वाले दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत ट्रैवल कर रहे थे. ये चारों अंबाला स्टेशन से ट्रेन पर चढ़े थे और जनरल कोच में बैठे हुए थे.

ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो इसी कोच में अमेठी के रानीपुर गांव के रहने वाले तौहीद भी चढ़े. कुछ देर बाद सीट पर बैठने को लेकर तौहीद का दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत से झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई पर आ गई. इस बीच तौहीद ने जगदीशपुर में रहने वाले अपने भाइयों को फोन कर निहालगढ़ स्टेशन बुलाया. जैसे ही तौहीद के बचाव के लिए पहुंचे उनके भाई ट्रेन पर चढ़े, दोनों पक्षों के बीच विवाद गहरा गया. बात चाकूबाजी तक पहुंच गई. हमले में तौहीद और उनके दो भाई घायल हो गए.

दो भाई भी घायल

मामला बढ़ता देख निहालगढ़ स्टेशन पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची RPF ने घायलों को ट्रेन से उतारा और नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया. तालिब नाम के शख्स की गंभीर हालत देख लखनऊ रेफर कर दिया गया. जबकि तौहीद के एक भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है.