Health

Amazon से हेलमेट ऑर्डर किया, पार्सल खोलते ही महिला को आने लगीं उल्टियां!

Published

on

ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से एक महिला ने साइकिल हेलमेट ऑर्डर किया था. लेकिन जब उनका Order पहुंचा तो उसमें से कुछ ऐसा निकला. जिसे देखकर वो परेशान हो गईं. और उसकी दुर्गंध से उनको उल्टी आ गई.

दुनियाभर में इंटरनेट की पहुंच ने शॉपिंग का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है। अब ज्यादातर लोग अपने काम Online ही निपटाना पसंद करते हैं। चाहे टेलीफोन बिल भरना हो या बिजली बिल, या फिर घर की छोटी-मोटी जरूरतों की चीजें मंगवानी हो, बस एक क्लिक में सब कुछ Online ऑर्डर हो जाता है। इससे लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव हमेशा सुखद नहीं होता। कभी-कभी इससे बुरे अनुभव भी सामने आते हैं। हाल ही में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

इंग्लैंड के कर्कबी में रहने वाली रचेल मैकऐडम ने अमेज़न से एक साइकिल हेलमेट ऑर्डर किया था। जैसे ही उनका पार्सल उनके पास पहुंचा और रचेल ने उसे खोला, उन्हें एक अजीब सी बदबू आई। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह बदबू शायद पैकेजिंग की वजह से हो, लेकिन फिर उन्होंने देखा कि उसमें पॉलीस्टायरीन के छोटे-छोटे टुकड़े बिखरे हुए थे, जो किसी चूहे की बीट्स की तरह लग रहे थे। पार्सल के ऊपर की तरफ साफ तौर पर दिख रहा था कि किसी जानवर ने इसे कुतरा था। जब रचेल ने बैग खोला, तो उनके सामने एक सड़ा हुआ चूहा निकला, जिसे देख कर वह पूरी तरह से हैरान रह गईं। इस गंध ने उन्हें इतनी बुरी तरह परेशान किया कि वह उल्टी करने लगीं और आगे कुछ देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं।

रेचेल ने बताया कि ये बदबू उनके कूड़ेदान से भी ज्यादा खराब थी. इससे उनका पेट खराब हो गया. उन्होंने आगे बताया कि उनके पास कुत्ते हैं. और वो चूहों से खास सावधानी बरतती हैं क्योंकि ये बीमारियां फैला सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version