कैमरे पर कुछ ऐसा हुआ कि मोदी और हेमंत सोरेन के नाम पर समर्थक आपस में भिड़ गए.
PublicNews.Pro की चुनाव यात्रा अब झारखंड पहुंच गई है। इस यात्रा के तहतpublicnews.proपलामू जिले में मौजूद था, जहां JSSC CGL परीक्षा और प्रदेश की राजनीति पर स्थानीय लोगों से चर्चा की गई। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कैमरे पर मोदी और हेमंत सोरेन के समर्थक आपस में भिड़ गए। पलामू में क्या हुआ और फिलहाल कौन सा पक्ष भारी नजर आ रहा है, इसका पूरा घटनाक्रम चर्चा का विषय बन गया है।