Others

PAN Cards पर सरकार का बड़ा आदेश, अब बिना मर्जी के इस्तेमाल किया तो…

Published

on

सरकार को PAN कार्ड के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी करना पड़ा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कई बड़ी कंपनियां बिना आपकी अनुमति के आपके PAN कार्ड का गलत उपयोग कर रही हैं। इन्हें बाज़ार की भाषा में fintech और consumer tech कंपनियां कहा जाता है।

जो हम आपको अब बताने वाले हैं, शायद ऐसा आपके साथ भी हो चुका होगा। अगर आपने किसी होटल में चेक-इन के लिए PAN card दिया होगा, तो आपको जरूर होटल ने मना किया होगा। मतलब, PAN card को आपकी पहचान साबित करने के लिए तो इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन एड्रेस प्रूफ के तौर पर नहीं। यही स्थिति सिम लेते समय भी देखने को मिलती है। वहां भी PAN card काम नहीं आता। आपको साथ में आपके पते का प्रमाण देने वाला कोई डॉक्यूमेंट भी देना पड़ता है। कहने का मतलब, PAN card सिर्फ Income Tax के काम आता है, इसके अलावा कोई खास काम नहीं आता।

फिर ऐसा क्या हुआ जो सरकार को इसके ग़लत इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश देना पड़ा है. और ऐसा क्यों करना पड़ा क्योंकि कई सारी बड़ी कंपनियां बिना आपकी मर्जी के आपके PAN card का ग़लत इस्तेमाल कर रहीं हैं. बाज़ार की भाषा में इनको fintech और consumer tech कहते हैं. उदाहरण सहित बताते हैं.

आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो गया

मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि महीने-दो महीने में आपके SMS इनबॉक्स और WhatsApp पर ऐसा मैसेज जरूर आता होगा। कहां से आता है, यह बताने की जरूरत नहीं, क्योंकि खुद हमें भी नहीं पता कि हमने अपने PAN card की जानकारी कहां-कहां शेयर की है। इसके साथ ही “5 लाख का लोन सिर्फ 5 मिनट में” और “होम लोन की दरें आपको हैरान कर देंगी” जैसे मैसेज भी आते रहते हैं। आप चाहे जितने भी सख्त क्यों न हों, इन मैसेजेस का असर कभी न कभी तो होता ही है। ऐसे कई उदाहरण हैं जो सरकार के नए आदेश को समझने में मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version