Connect with us

Entertainment

क्या रोहित शेट्टी सलमान के साथ ‘मिशन चुलबुल पांडे’ बना रहे हैं?

Published

on

Rohit Shetty ने बताया, Singham Again के ओटीटी कट में कौन से सीन को जोड़ा जाएगा.

रोहित शेट्टी की Singham Again बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 1 नवंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड करीब 250 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि, फिल्म की कहानी से ज़्यादा सलमान खान के कैमियो की चर्चा हो रही है. एंड क्रेडिट सीन में सलमान के नजर आने के बाद से यह अफवाह है कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में अब सलमान की एंट्री हो गई है. खबरें हैं कि जल्द ही वो सलमान के साथ ‘चुलबुल v/s सिंघम’ या ‘मिशन चुलबुल पांडे’ जैसी फिल्म बना सकते हैं. अब इन खबरों पर रोहित शेट्टी ने खुद प्रतिक्रिया दी है.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब इस बारे में बात की गई तो रोहित शेट्टी ने कहा,

”अभी तो ‘सिंघम अगेन’ को रिलीज़ हुए एक हफ्ते ही हुए हैं तो मुझे थोड़ा सा समय दीजिए. बाकी सिंघम v/s चुलबल स्टैंड अलोन फिल्म होगी.”

सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो के बाद फिल्म के एंड क्रेडिट में “मिशन चुलबुल पांडे” का उल्लेख हुआ, जिसके चलते यह अटकलें तेज़ हो गईं कि रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सलमान के साथ सिंघम यूनिवर्स का हिस्सा हो सकती है. दर्शकों ने यह कयास लगाना शुरू किया कि रोहित शेट्टी जल्द ही चुलबुल पांडे और सिंघम के पात्रों को एक साथ पेश करेंगे. हालांकि, रोहित शेट्टी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए यह स्पष्ट किया कि यदि उन्हें भविष्य में मौका मिलता है, तो वह सलमान खान के साथ एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाना चाहेंगे, जो सिंघम यूनिवर्स का हिस्सा नहीं होगी.

इसके अलावा रोहित ने सलमान के कैमियो पर भी बात की. रोहित ने कहा,

”ये हमेशा से सलमान सर का विजन था कि सिंघम और चुलबुल को साथ आना चाहिए. मज़ा आएगा. इसी वजह से ये हुआ. फिर ये एक लंबा सफर रहा. हम सारे किरदारों और कहानी के साथ आगे बढ़े. मगर ये पहली बार था जब इतने बड़े स्टार्स एक साथ आए.”

रोहित ने बताया कि बहुत लंबे समय से सलमान के साथ इस कैमियो की प्लानिंग चल रही थी. ये कोई अचानक से लिया हुआ डिसिज़न नहीं था. रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ के सबसे लंब ट्रेलर को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर इतना लंबा क्यों था. रोहित ने कहा,

”आज के समय में कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता. क्योंकि जब आप शूट कर रहे होते हैं तभी से तस्वीरें बाहर आने लगती हैं. तो ये संभव नहीं था कि हम कुछ भी सरप्राइज़ जैसा रख पाते. फिर फिल्म में इतने सारे किरदार थे कि अगर आप किसी एक को भी 20 या 30 सेकेंड देते हैं तो आधा ट्रेलर तो उसी में चला जाएगा.”

अजय ने कहा,

”जब मैंने ट्रेलर देखा तो मुझे वो बहुत अच्छा लगा. क्योंकि वो रामायण पर बेस्ड था और लोग समझ सकते थे कि वो रामायण जैसा ही था. लोग समझ सकते थे कि ऐसी ही फिल्म भी है. इसलिए मुझे वो ट्रेलर बहुत अच्छा लगा.”

रोहित ने ये भी बताया कि ‘सिंघम अगेन’ में अजय के मशीन गन वाला सीन क्यों नहीं दिखा. रोहित ने बताया कि फिल्म की लंबाई की वजह से उस सीन को काटना पड़ा. उन्होंने इस बात का भी हिंट दिया कि सिंघम अगेन के ओटीटी कट में हो सकता है उस सीन को जोड़कर रिलीज़ किया जाए.  

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *